February 16, 2025

चतुर्थ केदार रूद्रनाथ मंदिर का होगा जल्द जीर्णोद्धार,भक्तों से सहयोगी की अपील

   

 

  • भू गर्भ बैज्ञानिक कर चुके है मंदिर की सर्वे
  • जीर्णोद्धार के लिए बद्रीश जनकल्याण समिति का किया गया है गठन
  • जल्द रूद्रनाथ मंदिर का मॉडल सामने आने पर किया जायेगा कार्य शुभारंभ।
  • अधिक जानकारी के लिए 6397695228 पर करें सम्पर्क।

रूद्रनाथ:पंच केदारों में प्रसिद्व चतुर्थ केदार रूद्रनाथ मंदिर का जल्द जीर्णोद्धार होगा। रूद्रनाथ मंदिर परिसर समेत पूरे मन्दिर की कायाकल्प होगी यह जानकारी रूद्रनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी वेद प्रकाश भट्ट ने हिमवंत प्रदेश न्यूज से एक खास मुलाकात के दौरान साझा की। उन्होंने जानकारी देते हुऐ बताया कि श्रवण मास में आयोजित किये गये रूद्रकल्प अनुष्ठान के दौरान भगवान भोले नाथ के भक्तों व रूद्रनाथ मंदिर से जुडे गांवों ने इस बात पर सहमति जताई कि रूद्रनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस संकल्प को पूर्व में लिया गया था। इस क्रम में अभी तक भू गर्भ बैज्ञानिकों की टीम सर्वे कर चुकी है और जल्द इसका डिजाइन बनकर सामने आयेगा इसमें आने वाली लागत का भी व्यौरा सामने आयेगा।

समायानुसार रूद्रनाथ मंदिर निमार्ण कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंदिर निमार्ण के लिए बद्रीश कीर्तिजन कल्याण समिति का गठन किया गया है जो 80 जी, 12 ए समेत सभी करों से मुक्त संस्था है।
2020 में मंदिर निमार्ण को लेकर लिए गये इस संकल्प को 2024 में साकर करने का प्रयास किया जा रहा है। भक्तजन मंदिर निमार्ण हेतु सहयोग राशि बद्रीश जनकल्याण समिति के खाते में डाल सकते है। उन्होने ने भगवान भोले नाथ के मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए सभी भक्तों से क्षमता अनुसार सहायता राशि प्रदान करने की अपील की है। जिसका सम्पूर्ण व्यौरा पारदर्शिता के साथ संस्था की बेवसाइट पर दिया जायेगा।

व्यूरो रिपोर्ट हिमवंत प्रदेश न्यूज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!