July 20, 2025

तहसील दिवस में छाया पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग का मुद्दा,उप-जिलाधिकारी बोले दोषियों पर होगी जल्द कार्यवाही

 

चमोली जिले के पोखरी में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र सिंह राणा ने पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग को लेकर जगह -जगह मलबा और गड्ढे को लेकर शिकायत की,
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे ने कहा पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग और पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर कार्य सही से नहीं होता है तो विभाग के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .खंड विकास अधिकारी के तहसील दिवस में अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण देना को कहा गया है पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता को पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग को लेकर कई बार अवगत किया गया लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तहसील दिवस में अनुपस्थिति में शिकायत कर्ता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तहसील दिवस में सक्षम अधिकारियों का होना अति आवश्यक है।जो भी अधिकारी तहसीलदार दिवस में मौजूद नहीं थे उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
उपजिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपदा को लेकर अलर्ट के निर्देश दिया है
तहसील दिवस में केवल दो शिकायत दर्ज हुई है जिसमें पोखरी गोपेश्वर मोटर मार्ग और नखोलियाणा में पुलिया के समीप भू धंसाव की समस्या की शिकायत दर्ज कई।

इस अवसर पर सहायक खंड विकास अधिकारी राजेंद्र विष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी भाष्करचंद्र बेवनी,रौता ग्राम प्रधान बीरेंद्र राणा, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, आनंद सिंह रावत,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मनोज पुंडीर, जेई कुलदीप रावत मनमोहन सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!