न्याय पंचायत बैरागना में हंस फाउंण्डेशन द्वारा आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 से अधिक मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभ





चमोली:स्वास्थ्य के क्षेत्र में दीन दुखियों की सेवा में सर्मिपत हंस फाउंडेसन नित नये कीर्तिमान बना रहा है।इसी क्रम में हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा जनपद चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर के पास मण्डल घाटी के बैरागना गांव में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में 85 से अधिक लोगों ने अपनी ऑखों की जांच कराई। जिसमें 14 मरीजों की आंखों में मोतियाबिन्द की शिकायत पाई गई। इन मरीजों का हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली मंे निःशुल्क ऑपरेशन के लिए ले जाया जायेगा। जहां मरीजों के लिए सभी प्रकार की सुविधायें निःशुल्क रहेगी। हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि नेत्र शिविर के दौरान सभी मरीजों को नजर के चश्में व दवाऐं निःशुल्क वितरित की गई। इस दौरान समाजसेवी महावीर सिंह राणाा समेंत मण्डल घाटी के समस्त जन प्रतिनिधियो का सहयोग रहा।
आपको बता दें कि हंस फाउंडेशन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व करूणामयी प्रख्यात आध्यात्मिक गुरू माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से द हंस जनरल अस्पताल सतपुली के द्वारा उत्तराखंड दूर दराज क्षेत्रों में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ गरीब व जरूरत मंद लोगों को मिल रहा है।

