पोखरी बामनाथ मोटर मार्ग भारी बारिस के कारण अवरूध
चमोली /पोखरीःबरसात का मौसम शुरू होते ही पर्वतीय जनपदों के सड़क मार्ग के अवरूध होने लगे है। जनपद चमोली में बीते दिनों से हो रही बारिस के कारण जहां दर्जनों सड़क मार्ग अवरूध है,वहीं पोखरी बामनाथ सड़क मार्ग बीती रात भारी बारिस के कारण किलोमीटर 4 और 5 पर आवागमन के लिए बंद पड़ा है जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले दर्जनों गांव के ग्रामीणों को भारी मुशीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस मोटर मार्ग के बंद होने की सूचना संबंधित विभाग को ग्रामीणों के द्वारा दी गई है लेकिन विभाग अभी तक हरकत में नहीं आया है।