‘मन की बात’ से प्रभावित भाजपा नेत्री अनीता खौड़ियाल ने लिया नेत्रदान का संकल्प




मन की बात से प्रभावित भाजपा नेत्री अनीता खौड़ियाल ने लिया नेत्रदान का संकल्प
भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “मन की बात“ में एक 39 दिन के बच्चे के अंददान करने की बात से प्रेरित होकर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री अनीता खौडियाल ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया है। देहरादून में आयोजित “मन की बात“ कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखिरियाल निशंक ने
भाजपा नेत्री अनीता खौडियाल के द्वारा नेत्रदान संकल्प को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम की सफलता बताई। वहीं भाजपा नेत्री अनीता खौडियाल का कहना है कि वह मन की बात कार्यक्रम में सिरकत करने आई थी प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात में एक बच्चे के द्वारा अंगदान की बात सुनकर वह भावुक हो गई और उन्होंने भी अपनी नेत्रों को दान करने का संकल्प ले लिया। अनीता खौडियाल के नेत्रदान के संकल्प की उनके साथियों ने जमकर सरहाना की और कहा कि वह भी भविष्य में इस संकल्प को लेगे।


