October 4, 2023

धर्मपुर विधानसभा: निर्दलीय प्रत्यासी बीर सिंह पंवार ने बढाई भाजपा कांग्रेस की बड़ी मुस्किलें

जनपद देहरादून में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्यासी बीर सिंह पंवार के मैदान में डंटे रहने से भाजपा व कांग्रेस की मुस्किलें बढती जा रही है।भाजपा के सीटिंग विधायक विनोद चमोली से इस बार क्षेत्र की जनता पहले ही नाराज चल रही थी कि बीर सिंह पंवार की दावेदारी ने विनोद चमोली के साथ साथ दिनेश अग्रवाल की भी मुस्किलें बढा दी है। हिमवंत प्रदेश न्यूज से एक मुलाकात के दौरान निर्दलीय प्रत्यासी बीर सिंह पंवार ने कहा कि धर्मपुर सीट में धर्मयुद्व की लड़ाई है,धर्मपुर की जनता के आपार सर्मथन व सहयोग से ही वह मैदान में उतरे है।मलिन बस्तियों को मालिकाना हक समेत क्षेत्र की बड़ी समस्याओं को निपटना उनकी प्राथमिकता रहेगा।

 

गौरतलब है कि बीर सिंह पंवार बीते कई सालों से धर्मपुर क्षेत्र में सक्रिय है। कोरोना काल में लगातार गरीबों को भोजन वितरण से आर्थिक मदद व गरीब कन्याओं को गोद लेकर समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे है।साथ ही हर सुख दुख में आम जनता के बीच रह कर उनका दुख दर्द बांटने का भी कार्य कर रहे है।वही सीटिंग विधायक विनोद चमोली के अडियल रूख से जहां भाजपा कार्यकर्ता भी नाराज व परेसान है, तो वही कांग्रेस प्रत्यासी दिनेश अग्रवाल के व्यवहार से भी समाज के कई वर्ग उनसे नाराज है। यही कारण है कि सौम्य व्यवहार की लोकप्रिय छवि को हासिल कर चुके बीर सिंह पंवार को क्षेत्र में काफी पंसद किया जा रहा है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस बार बीर सिंह पंवार राष्ट्रीय दलों के दोनों प्रत्यासियों को सियासत की पिच पर अपने बल्ले से तबाड तोड़ रन बनाकर चित कर पाते है या नहीं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!