मिशन 2022: विनोद चौधरी सहित सैकड़ों समर्थकों ने थामा कांग्रेस का दामन
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में खानपुर से बीजेपी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रह चुके विनोद चौधरी सहित उनके सैकड़ों समर्थकों ने आज कांग्रेस का दामन थामा। इस दौरान गोदियाल सहित उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कई वरिष्ठ नेताओ ने शिरकत की और सभी समर्थकों को कांग्रेस में शामिल होने की बधाई दी।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि विनोद चौधरी और उनके समर्थकों का कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस के लिए एक अच्छा संकेत है। 2022 में कांग्रेस निश्चित तौर पर उतराखण्ड में अपनी सरकार बनाएगी।
