January 19, 2025

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जुटे देश की 60 नामचीन कंपनियों के एचआर और सी.ई.ओ.

 

HR and CEOs of 60 renowned companies of the country gathered in SGRR University.

विप्रो, टीसीएस, सुदरम फाइनेंस, बायजूस, अपोलो हाॅस्पिटल, पंतजलि, सहित 60 नामचीन कंपनियों के एचआर व सीईओ रहे मौजूद

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के द्वारा राष्ट्रीय एच आर समिट 2024 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित नेशनल समिट में देश की नामचीन कंपनियों, प्रतिष्ठानों, उद्योगों और व्यापार जगत के सीईओ और एच.आर. विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। पूना, हैदराबाद, नई दिल्ली, चण्डीगढ़, नोएड़ा, गुड़गांव, पूना सहित देश के विभिन्न राज्यों से एच आर विशेषज्ञ नेशनल समिट में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे। उत्तराखंड सरकार के सेवायोजन कार्यालय के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। देश भर की नामचीन कंपनियों के पेशेवर एचआर विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार होने के टिप्स दिए। उन्होंने इंडस्ट्री व बाजार की मांग के अनुरूप रुझानों और प्रभावी नेतृत्व के सर्वोत्कृष्ट गुणों पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव सांझा किए।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पटेल नगर कैंपस में आयोजित एचआर समिट का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के सलाहकार जितेंद्र मुदलियार, विशिष्ट अतिथि उनो स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के संस्थापक क्षितिज डोवाल, विशिष्ट अतिथि फ्रैन कनेक्ट के एचआर मनीष कुमार, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अजय कुमार खण्डूड़ी, को-ओर्डिनेटर डाॅ आर.पी.सिंह व डाॅ मनीषा मैंदुली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया।
एसजीआरआर विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और साथ ही छात्र-छात्राओं को ऐसे रोजगारपरक सम्मेलनों में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डाॅ. यशबीर दिवान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवा पेशेवरों की विशेषज्ञता, कौशल और क्षमताओं को बढ़ाते हैं। विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं के हित के लिए सदैव तत्पर रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ साथ अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित रखें। युवा अपने माता पिता और गुरुजनों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध हों तभी वे सच्चे रूप से राष्ट्र निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर पाएंगे।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूडी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं  को किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि कुछ नए आविष्कार नई रचनाएं और विचार समाज को प्रेरित कर सकें, ऐसे प्रयास हमेशा जारी रखने चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे प्लेसमेंट्स कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराया।
विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ आर पी सिंह ने कहा कि बेरोजगारी गलत अवधारणा है बुनियादी शिक्षा और मूलभूत शिक्षा पर ध्यान देकर बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सही कैरियर चुनने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए।
उत्तराखंड सरकार के कौशल विकास मिशन एवं सेवायोजन विभाग के सलाहकार जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अन्दर उद्यमिता के गुण को विकसित करें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य एवम् करियर निर्माण हेतु शिक्षण संस्थान, तकनीक एवम् इंडस्ट्री मिलकर काम करें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को बाजार की मांग के सापेक्ष अपने कौशल को बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों से उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने का भी आग्रह किया, और नौकरी ढूंढने के बजाय स्वरोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित करने के साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम की संयोजक डॉ मनीषा मैंदुली ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे देश से 60 जानी-मानी कंपनियां के एच.आर. विशेषज्ञ और सीईओ समिट 2024 में पहुंचे हैं। उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एक प्लेटफार्म पर विश्वविद्यालय के असंख्य छात्रों को साक्षात्कार के साथ ही कौशल विकास का ज्ञान अर्जन करने का भी मौका दिया। उन्होंने बाजार की मांग के अनुरूप बच्चों को तैयार रहने के टिप्स दिए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर एवम् प्रवक्ता मनोज तिवारी, आई.क्यू.ए.सी. की निदेशक प्रोफेसर डाॅ़ सुमन विज के साथ ही डॉ दिव्या, डॉ कीर्ति, कपिल गोयल, डॉ दीपक सोम, राकेश पंवार और विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और फैकल्टी के सदस्य मौजूद रहे।
इन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया प्रतिभाग
विप्रो, टीसीएस, सुंदरम फाइनेंस, बायजूस, अपोलो हाॅस्पिटल, पंतजलि, ई-एशवा, एक्स्ट्रा माक्र्स, फ्रैन कनेक्ट, वीएलसीसी, बजाज फिंसर्व, एक्ट्रामाक्र्स, टैक महिन्द्रा, एनबीसीसी, ओजस एनिमल फीड, मोक्ष क्रिएशंस प्राइवेट लिमिटेड

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!