कार्तिक स्वामी में भारी बर्फबारी,सैलानियों का लगा जमावड़ा






















कार्तिक स्वामी में सीजन की पहली बर्फबारी दूर-दूर से पहुंच रहे हैं पर्यटक
कार्तिक स्वामी में आज सुबह से ही भारी बर्फबारी हो रही है जिसके कारण मंदिर में 2 फीट से 3 फीट तक बर्फ जम चुकी है यह मंदिर हिन्दुओं का एक पवित्र स्थल है, जो भगवान शिव के ज्येष्ठ पुत्र कार्तिकेय को समर्पित है। यह मंदिर समुद्र तल से 3050 मीटर की ऊंचाई पर गढ़वाल हिमालय की बर्फीली चोटियों के मध्य स्थित है।माना जाता है कि यह एक प्राचीन मंदिर है, जिसका इतिहास 200 साल पुराना है। यह मंदिर रूद्रप्रयाग जिले और चमोली जनपद की सीमा से सटा हुआ है

कार्तिक स्वामी मंदिर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है बर्फबारी के समय जब मंदिर में जाते हैं तो ऐसा लगता है मानों हम स्वर्ग में पहुंच गए हैं चारों ओर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ हुई है यह तीर्थाटन और पर्यटन के बीच भव्य मंदिर के दर्शन के लिए सैलानी दूर-दूर आ रहें है और कहते हैं