December 7, 2023

हंस गौशाला ने डेरा गांव में लगाया निःशुल्क पशु जांच एवं चिकित्सा शिविर, 271 पशुओं का किया इलाज।

 

नई दिल्ली। परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माताश्री मंगला जी की प्रेरणा से हंस गौशाला-ए यूनिट आफ द हंस फाउंडेशन द्वारा बंद रोड, डेरागांव, नई दिल्ली में निःशुल्क पशु जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुशल एवं अनुभवी डाक्टरों की देखरेख में 271 पशुओं के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।

हंस गौशाला शिविर के संयोजक  मानस स्वाइन ने बताया कि शिविर में डेरागांव, फतेहपुर बेरी, भाटी कलां तथा आसपास के गांवों के पशुपालक बड़ी संख्या में अपनी गाय,भैंस, बकरी तथा कुत्तों को लेकर आये। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आसपास के अन्य गांवों में भी लगाये जायेंगे ताकि अधिक से अधिक पशुपालकों को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ मिल सके। इससे पहले इस तरह के शिविर संजय कालोनी भाटी माइंस तथा भाटी कला गांव में लगाये जा चुके हैं। हंस गौशाला भाटी, दिल्ली में स्थानीय स्तर पर लावारिस, बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं के इलाज के लिए निःशुल्क रेस्क्यू सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा.बाला मुरुगन, डा.सतवीर सिंह तथा डा.मुदस्सिर इकबाल ने अपने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 271 पशुओं के स्वास्थ्य की जांचकर उनका इलाज किया तथा निःशुल्क दवाइयां प्रदान कीं।

इस मौके पर वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. बाला मुरुगन ने बताया कि अधिकतर गायों तथा भैंसों में चीचडे/कलीदें,कम दूध देना, बांझपन, बुखार तथा छनेरा का इलाज कर दवाईयां दीं तथा खुरपका एवं मुंहपका की वैक्सीन लगाई। उन्होंने बताया कि बकरियों के बुखार की दवाई देकर मुंहपका और खुरपका की वैक्सीन लगाई। कुत्तों की खाज-खुजली तथा बुखार का इलाज कर उन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई।

शिविर के संचालन में हंस गौशाला के कार्यकता श्री भागेश कुमार त्यागी,  राकेश सिंह, अमरदीप, विनय यादव सहित स्थानीय लोगों का योगदान रहा। क्षेत्र के पशुपालकों ने द हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!