December 13, 2024

पोखरी महाविद्यालय के भूगोल के छात्रों ने ग्रीष्मकालीन राजधानी का किया भ्रमण

Geography students of Pokhri College visited the summer capital.

चमोली जिले के महाविद्यालय पोखरी भूगोल के छात्राओं ने  प्रार्चाय प्रो पंकज पंत ने निर्देश पर भौगोलिक अध्ययन के लिए ग्रीष्मकालीन राजधानी का भ्रमण किया गया।

इस दौरान छात्र छात्राओं ने भ्रमण स्थलों की भू-गर्भ संरचना और हिमालय स्वरूप ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी के साथ भौगौलिक अध्ययन की रूप रेखा तैयार की गई। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ अचंली रावत ने कहा भौगोलिक भ्रमण से ही भू गर्भ की जानकारी प्राप्त होती जिसको छात्र छात्राएं आसानी से समझते हैं उनकी अध्ययन में रूचि बढ़ती है। डॉ राजेश भट्ट ने बताया भौगोलिक भ्रमण से छात्र छात्राओं को जलवायु, वनस्पतियों, मिट्टी और प्राकृतिक सौंदर्य का अध्ययन गया और छात्र छात्राओं का स्कैच मानचित्रों का निर्माण गया। छात्र छात्राओं में प्राकृतिक के प्रति सीखने की काफी उत्साह देखा गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!