गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी को नवाजा गया डॉक्टरेट की मानद उपाधि से…
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल विपिन रावत शामिल हुए। दीक्षांत समारोह में गढरत्न लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी को डाक्टरेट ऑफ लेटरस की उपाधी से नवाजा गया। सीडीएस विपिन रावत ने उन्हें यह उपाधि प्रदान की।
इस दौरान नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि उनको सम्मानित कर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने उत्तराखण्ड़ के लोक गायकों, लोक साहित्य व गढवाली बोली का सम्मान किया है। उन्होंने कहा कि यह केवल उनका सम्मान नहीं अपितू उनके पूर्वजों का भी सम्मान है।