प्रदेश में वनाग्नि की घटनाये लगातार जारी,24 घंटे में फिर 40 घटनायें



-वनाग्नि से आम जनता को हो रही है भारी समस्यायें।
_सीएम के लोकसभा चुनाव में व्यस्त होने व वनाग्नि पर ठोस निर्णय न होने से पर्यावरण प्रेमियों ने जतायी नाराजगी।



देहरादूनःउत्तराखंड में वनाग्नि ने हर जगह कोहराम मचाया हुआ है। वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा कंट्रोल विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में फिर से 40 वनाग्नि की घटनायें सामने आयी है। जिसमें 13 घटनायें आरक्षित वन और 27 घटनायें सिविल वन पंचायतों में घटित हुई है। चिन्ता की बात यह है कि लगातार आगजनी की घटनायें वन्यजीव क्षेत्रों में भी जारी हैं। एक नवम्बर 2023 से आज तक वन्यजीव क्षेत्रों में कुल 61 वनाग्नि की घटानायें हो चुकी है। जिससे वन्य जीव का आवागमन आवादी क्षेत्रों की ओर देखने को मिला है।
लगातार बढ़ रही वनाग्नि की घटनाओं पर पर्यावरण प्रेमियों ने गंभीर चिन्ता जताई है। उन्होंने नराजगी व्यक्त करते हुऐ कहा कि उत्तराखंड में अब कोई जगह नहीं बचा है जहां के जंगलों में आग न लगी हो और आग लगने का शिलशिला जारी हैं लेकिन प्रदेश के मुखिया को लोकसभा चुनावों में प्रचार करने से फुरसत नहीं है। उत्तराखंड के जंगलों को बचाने के ठोस जमीनी प्रयास करने के बजाय खाना पूर्ति की जा रही है जिससे आने वाली पीड़ियों के गंभीर पर्यावरणीय संकट अभी से मंडरना शुरू हो ग
