डायट गौचर में पांच दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ।



जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर के तत्वाधान में पांच दिवसीय समर कैंप एवं हस्तलेखन कार्यशाला का प्रारंभ हो गया है ।
कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा किया गया, उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहां कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाना और उनकी छुट्टियां का सदुपयोग करते हुए उन्हें नए कौशल सिखाना है ।
कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि समर कैंप में स्थानीय विद्यालयों के 80 से अधिक बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें बच्चों को संगीत, नृत्य , योग और हस्तलेखन के गुर सिखाए जाएंगे, कार्यशाला 8 जून तक चलेगी ।
आज से ही डीएलएड प्रशिक्षुओं के लिए पांच दिवसीय हस्तलेखन कार्यशाला का भी आगाज किया गया जिसमें प्रशिक्षु छात्र छात्राओं को हस्तलेखन सुधार का अभ्यास कराया जाएगा ।
उसके उद्घाटन सत्र में अपनी बात रखते हुए प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि विद्यालयों में शैक्षिक अनुश्रवण में पाया गया है कि विद्यालयों में बच्चों का लेख अपठनीय है, भविष्य के अध्यापकों को चाहिए कि वह अपने लेख पर विशेष ध्यान दें जिससे वहां पढ़ रहे बच्चों के लेख में सुधार हो इसी उद्देश्य के साथ यह कार्यशाला रखी गई है ।


जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर के वरिष्ठ संकाय सदस्य राजेंद्र प्रसाद मैखुरी ने कहा कि शिक्षकों का हस्तलेख सुंदर होना चाहिए जिससे कि वह अन्य बच्चों को भी अच्छे लेख के लिए प्रेरित कर सके।
कार्यशाला में मुख्य संदर्भ दाता के रूप में राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली, बागेश्वर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गिरी गोस्वामी अपने छात्र छात्राओं सौम्या साह, दीक्षा हरडिया, दिव्यांशु खेतवाल, अभय खेतवाल नैतिक रौतेला और विजय हरडिया के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर गजपाल राज, , गोपाल कपरुवाण, सुबोध डिमरी मृणाल जोशी, रविंद्र सिंह , पुरुषोत्तम टम्टा , शशि कंडवाल, आरती बिष्ट, नीतू एवं सीमा तिवारी उपस्थित रहे ।
कैंप के उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया ।