June 14, 2025

गोपेश्वर: तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन पर कार्रवाई, पुलिस ने किया सीज।

 

आकाश पुत्र महेश निवासी कुंड कॉलोनी, गोपेश्वर नामक व्यक्ति अपनी गाड़ी जिसका पंजीकरण संख्या UP 20 BR 1053 है, वह कुंड कॉलोनी के अंदरूनी रास्तों पर बेहद तेज गति से और अनियंत्रित तरीके से ‘जिग-जैग’ कर चला रहा था। वाहन की इस तरह की लापरवाही भरी ड्राइविंग से पैदल चलने वाले लोग, खासकर बच्चे और बुजुर्ग, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे थे।

वाहन चालक की इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर स्थानीय निवासियों और पैदल चलने वालों ने कड़ी आपत्ति जताई। कई लोगों ने इस संबंध में थाना गोपेश्वर में शिकायत दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना गोपेश्वर ने तत्काल संज्ञान लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उक्त वाहन UP 20 BR 1053 और उसके चालक आकाश के संबंध में जानकारी जुटाई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लापरवाही से चलाए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया।

थाना गोपेश्वर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक स्थानों, विशेष रूप से रिहायशी इलाकों में इस तरह की खतरनाक और लापरवाही भरी ड्राइविंग किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों और दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!