पर्यावरण मित्रों ने स्वच्छता अभियान के तहत निकाली जनजारूकता रैली
चमोली जिले के पोखरी नगर पंचायत में सोमवार को पर्यावरण मित्रों के द्वारा शासन के निर्देश पर पोखरी मुख्य बाजार से लेकर विनायक धार, गुनियाला तक स्वच्छता अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई । इस दौरान पर्यावरण मित्रों से खुले में कूड़ा न डालें जैविक और अजैविक कूड़ा अलग-अलग रखने की अपील की।
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ने नगर वासियों से कहा खुले में कूड़ा डालें सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें जैविक और अजैविक कूड़ा अलग अलग रखें स्वच्छ पोखरी सुंदर पोखरी बनाने में नगर पंचायत का सहयोग करें।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर ,विजय प्रसाद चमोला आशीष चमोला ,शकुंतला देवी सहित तमाम पर्यावरण मित्र मौजूद थे