December 6, 2023

स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत पंहुचे सीमांत गांव मलारी, क्षेत्र के विकास के लिए की महत्वपूर्ण घोषणायें

 

स्वास्थ्य एव उच्च शिक्षा मंत्री रावत ने चमोली जनपद के दूरस्त क्षंेत्र नीती घाटी के जीवंत गांव मलारी में छड सेंटर का उद्घाटन किया। साथ ही नीती-घाटी के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा की। महत्वपूर्ण घोषणाओं में नीती घाटी व मलारी के लिए 108 सेवा की व्यवस्था,गांव में जिन परिवारों के पास शौचालय नहीं है उनके लिए शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। मलारी में 5 से 7 बैंड की एलोपैथिक स्वास्थ स्वास्थ केन्द्र की व्यवस्था,जिन परिवारों को स्वरोजगार हेतु जैसे बकरी पालन,गाय पालन व सेव के बगीचे/नर्सरी उत्पादन करना हो तो बिना व्याज के ₹50 हजार तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।मलारी/देवली बगड़ मे हाई स्कूल में गणित के अध्यापक का तुरन्त व्यवस्था।मलारी मे शिक्षा विभाग के भवन का जीर्णाेद्धार। जोशीमठ स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र का नाम चिपको आंदोलन की नेत्री गौरा देवी के नाम किया जाएगा। मलारी । छड सेंटर का विस्तारीकरण व फर्नीचर की व्यवस्था।

वहीं समाजसेवी प्रधान कागा गरपक चमोली पुष्कर सिंह राणा ने बताया कि स्वास्थ्य व उच्च शिक्षा मंत्री घनसिंह रावत ने क्षेत्र की अनेक समस्याओं पर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा की और जल्द समस्या के समाधान का आस्वासन दिया। क्षेत्र की अनेक समस्याओं के समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!