December 13, 2024

डिपार्टमेंट प्रीमियर लीगः टीम फूड वॉरियर्स एवम टैक्स फ्लीकर्स के मध्य खेला रोमांचक मैच

डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी ऑफ उत्तराखंड के  तत्वाधान में डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग के तीसरे संस्करण के दूसरे दिवस के पहले मुकाबले में टीम फूड वॉरियर्स एवम टैक्स फ्लीकर्स के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर कप्तान दरमन थापा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी फूड वॉरियर्स ने टैक्स फ्लिकर्स के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन का विशालकाय लक्ष्य रखा । फूड वॉरियर्स की और से मृणाल रावत 25 गेंदों पर 51 , अभिषेक शर्मा 30 गेंदों पर 50 एवम अर्जुन पुन ने 32 गेंदों पर 47 रन का योगदान दिया जबकि टैक्स फ्लिकर्स की और से रूबल पंवार ने 3 विकेट एवम सुमित ने 2 विकेट झटकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैक्स फ्लिकर्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम मात्र 17 ओवर्स में 106 रन पर ऑल आउट हो गई।

 

टैक्स फ्लिकर्स की और से दरमन थापा ने 27 और आनंद शुक्ला ने 48 रंका योगदान दिया, जबकि फूड वॉरियर्स की और से राजेंद्र ओली और संजय कुमार ने महत्वपूर्ण 3-3 विकेट झटके। मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी राजेंद्र ओली को दिया गया, एवम फाइटर ऑफ द मैच आनंद शुक्ला को प्रदान किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!