March 17, 2025

वन आरक्षी का संपूर्ण कार्य बहिष्कार 13 फरवरी से

Complete boycott of forest reservation work from 13th February

 

देवाल :उत्तराखंड वन आरक्षी संघ के आह्वान पर थराली तहसील के सभी प्रभागों के वन आरक्षी लंबित मांगों को लेकर 13 फरवरी से कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री व वन मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
उत्तराखंड वन आरक्षी संघ दो दिन पहले से अपने हाथ में काली पट्टी बांधकर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सरकार को विरोध व सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। जिसमें वन आरक्षी की फॉरेस्टर के पद को पूर्व की भांति प्रमोशन से भरा जाए तथा समय से एसीपी का लाभ दिया जाए।

साथ ही वन तस्करों से सुरक्षा हेतु आधुनिक उपकरण व हथियार मुहया कराया जाए। स्टारबिट अधिकारी को पूर्व की नियमावली लागू करने की मांगों को लेकर 13 फरवरी से संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार वन मंत्री उत्तराखंड वन विभाग को ज्ञापन के माध्यम से प्रेषित की है। उन्होंने कहा कि वन आरक्षी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुत समय से सरकार से बात रख रहे हैं लेकिन अभी भी सरकार मांग की अनसुनी कर रही है।

जिससे व्यथित होकर वन आरक्षी अपने संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर जाने को मजबूर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी तब तक कार्य बहिष्कार पूरे उत्तराखंड में रहेग हैं।ज्ञापन प्रेषित करने वालों में प्रदीप तोपाल, उमेश भंडारी, हिमांशु कुमार, प्रमोद देवराडी,कविता, बलवीर सिंह, नारायण सिंह, भुवन चंद मिश्रा, रमेश रावत, लक्ष्मी जोशी, चंद्रकला भंडारी, दिनेश कुमार व प्रेम गौड़ आदि के हस्ताक्षर हैं।
धन सिंह भंडारी के देवाल चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!