Deputy District Magistrate Pokhri and Excise Department jointly launched a chucking campaign at Pokhri foreign liquor shop.
पोखरी, मुख्य संवाददाता।। उप जिलाधिकारी पोखरी राजस्व विभाग एवं आबकारी विभाग टीम द्वारा विदेशी मदिरा दुकान पोखरी की हो रही ओवर रेटिंग की शिकायत पर आकस्मिक जांच की गई एवं ग्राहकों से पूछताछ की गई, किंतु शिकायत की पुष्टि नहीं हुई विदेशी मदिरा दुकान के स्टॉक पंजिका से स्टॉक की जांच की गई स्टॉक सही पाया गया। दुकान पर नियमनुसार रेट लिस्ट सीसीटीवी कैमरा एवं अग्नि समन यंत्र लगा हुआ पाया गया। वह स्वाइप मशीन जो कार्यशील अवस्था में पाई गई रखी गई है एवं उप जिलाधिकारी पोखरी द्वारा मौजूद समस्त विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि वह निर्धारित मूल्य पर ही शराब का विक्रय करें एवं ग्राहकों से शालीनता से पेश आये।