देहरादून में मेयर पद के लिए भाजपा और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा के उम्मीदवार युवा नेता सौरभ थपलियाल होंगे। जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के मेयर के उम्मीदवार पूर्व राज्य आंदोलनकारी वीरेंद्र पोखरियाल होंगे । भाजपा ने मेयर पद के लिए दूसरी सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है । जिसमें देहरादून से सौरभ थपलियाल रुड़की से अनीता अग्रवाल ऋषिकेश से शंभू पासवान, हल्द्वानी से गजराज सिंह बिष्ट, और काशीपुर से दीपक बाली को प्रत्याशी घोषित किया है।
जबकि पहली सूची में श्रीनगर से आशा उपाध्याय ,कोटद्वार से शैलेंद्र रावत, हरिद्वार से किरन जैसल,पिथौरागढ़ से कल्पना देवलाल, अल्मोड़ा से अजय वर्मा रुद्रपुर से विकास शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी सूची जारी कर सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। कांग्रेस से ऋषिकेश मेयर के उम्मीदवार दीपक जाटव होंगे जबकि हरिद्वार से अमरेश वालियान और रुड़की से पूजा गुप्ता को प्रत्याशी बनाया गया है इसके अलावा रुद्रपुर में मोहन सिंह खेड़ा अल्मोड़ा से भैरव गोस्वामी उम्मीदवार होंगे ।
वहीं कांग्रेस की दूसरी सूची में देहरादून से राज्य आंदोलनकारी व पूर्व छात्र नेता वीरेंद्र पोखरियाल तथा कोटद्वार में रंजना रावत को मेयर पद पर प्रत्याशी घोषित किया है ।साथ ही पिथौरागढ सीट से एक राय नहीं बनने से वहां प्रत्याशी पर संशय बना हुआ है।