October 3, 2023

पंचतत्व में विलीन हुऐ चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह

: होली में कर्तव्य निर्वहन के दौरान नैनीताल पुलिस में तैनात काठगोदाम चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह काठगोदाम बैराज में एक 25 वर्षीय युवक को बचाने के लिए बैराज में कूद पड़े। ड्यूटी एवं बचाव कार्य के दौरान युवक को बचा लिया गया, किंतु खुद भंवर में फंसकर डुबने से अमरपाल की जान चली गई। बता दे काठगोदाम चौकी प्रभारी अमरपाल सिंह, कांस्टेबल संजय साहनी, कांस्टेबल प्रमोद कुमार के साथ बैराज पर आए थे। जो बैराज में अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को बाहर भेज रहे थे। नैनीताल पुलिस के सोशल पेज के अनुसार बैराज में एक व्यक्ति जिसका नाम दीपक कोरंगा पुत्र कुंवर सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम गुलर थाना कपकोट जिला बागेश्वर, हाल संविदा कर्मी शीशमहल काठगोदाम बैराज में नहाने के दौरान डूबने लगा। जिसकी जान बचाने की अपील पर SI अमरपाल सिंह अपने साथी सिपाही के साथ बैराज में कूद पड़े। दोनो के द्वारा दीपक कोरंगा को बचाया गया, एवम कांस्टेबल प्रताप गाड़िया उक्त व्यक्ति दीपक को बाहर निकालकर लाने लगा। इसी दौरान SI अमरपाल सिंह बैराज के भंवर में फंसकर डूबने लगे। जब तक एसआई को बकहने का प्रयास किया गया तब तक वह बैराज के चैनल में डूब गए। इसके बाद बैराज के गेट को खुलवाकर चौकी इंचार्ज अमरपाल सिंह को बाहर निकलवाकर बृजलाल हॉस्पिटल लाया गया। जहा डॉ० द्वारा चौकी इंचार्ज अमरपाल को मृत घोषित कर दिया गया। मूलरूप से विजयनगर नई बस्ती काशीपुर में रहने वाले 34 वर्षीय अमरपाल यादव 2015 बैच के एसआई थे। नवंबर 2021 में उन्हें काठगोदाम चौकी इंचार्ज बनाया गया था। वहीं आज उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ नैनीताल जिले की पुलिस काशीपुर लेकर आयी। जहां पहले उनके शरीर को उनके आवास पर परिजनों के पास लाया गया, उसके बाद पुलिस के जवानों द्वारा शरीर को काशीपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए लाया गया, शव यात्रा में बडी संख्या में लोगों का हुजूम उमड गया, साथ ही शासकीय सम्मान के साथ एसएसपी उधमसिंहनगर के साथ ही सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अमरपाल को अंतिम विदाई दी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!