पोखरी व्लॉक में खुला आधार सेवा केन्द्र,आमजन को मिली राहत



























चमोली जनपद के पोखरी व्लॉक में आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ हो गया है। जिससे अब क्षेत्र की 72 ग्राम सभाओं के लोगों को दर दर नहीं भटकना पड़ेगा। खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि बीते कई समय से यह मांग आम जनता के द्वारा की जा रही थी जिससे अब पूरा किया गया है। इस आधार केन्द्र में नये आधार कार्ड के साथ साथ पुराने आधार कार्ड का सुधारीकरण भी किया जायेगा। पोखरी विकास खंड के व्लॉक में आधार सेवा केन्द्र खुलने से अब आम जनता को राहत मिल सकेगी।



