पैर फिसलने से टोंस नदी में गिरा युवक,तलास में जुटी एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस।



जनपद उत्तरकाशी के तहसील के अर्न्तगत ग्राम जखोल निवासी दिनेश पुत्र हरिपाल की पैर फिसलने से टोंस नदी में गिरने की खबर सामने आई है। हादसा हनोल मंदिर के पास हुआ है।हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा लापता युवक की खोजने का प्रयास किया जा रहा है। वही स्थानीय प्रसाशन ने आम जनता को नदी किनारे जाने का अर्लट जारी किया है।