राजकीय इंटर कॉलेज सुमाडी के हिन्दी टीचर अखिलेश चन्द्र चमोला की पुस्तक का हुआ लोकार्पण



राज्यपाल पुरस्कार तथा बिभिन्न राष्ट्रीय सम्मानोपाथियो,से सम्मानित रा. इ. का. सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला की पुस्तक का लोकार्पण प्रेस क्लब देहरादून के सभागार मेँ किया गया, जिसमेँ मुख्य अतिथि विधान सभा के अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल थे। पुस्तक का बिमोचन करते हुए मुख्य अतिथि प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति तथा नैतिक शिक्षा के आयाम पुस्तक भावी पीढी के लिये बहुत ही उपयोगी है, पुस्तक के लेखक श्री अखिलेश चन्द्र चमोला ने बहुत मेहनत के साथ भारतीय संस्कृति के मूलभूत तत्वों को बडी सरल और सहज भाषा मेँ समाहित किया है। वर्तमान सन्दर्भ में इस तरह के साहित्य की नितान्त आवश्यकता है। कार्यक्रम का सँचालन स्वतन्त्र श्रम जीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने किया। इस मौके पर विजय, विपिन, प्रदीप,आदि मौजूद थे तथा नीति माना घाटी संगठन द्वारा मांगल गीत गाया गया