प्राथमिक विद्यालय कनखुल तल्ला में मनाया गया अमृत उत्सव


कर्णप्रयाग: राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनखुल तल्ला में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को गोविंद सिंह तोपाल पुत्र स्वंत्रता सेनानी भजन सिंह तोपाल के द्वारा बैग एवं मैडल दिये गए। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सेमवाल और अध्यापिका नेगी मैडम, पूर्व प्रधान महिपाल सिंह तोपाल, महिला मंगल दल अध्यक्षा, एस एम सी अध्यक्षा और उप प्रधान एवं छात्र/छात्राओं के माता पिता और अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर छात्र-छात्रों के मध्य क्विज़,भाषण, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।
प्रधानाध्यापिका नीता सेमवाल
सहायक अध्यापिका गीता नेगी
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम साक्षी द्वितीय भूमिका तृतीय शौर्य रावत कक्षा दो से आदर्श कंडवाल अक्षत समूह गान में साक्षी दिव्यांशी सोनम सक्षम ने प्रतिभाग किया।

