August 29, 2025

सीएम धामी ने धर्मान्तरण विधेयक का बताया जरूरी,अब धर्मान्तरण करने वाले को होगी 10 साल की कैद

 

धर्मातरण विधेयक उत्तराखंड विधान सभा में पास होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा गरमा गई है। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा जहां इस विधेयक पर नाक भौ सिकोडी जा रही है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस विधेयक को उत्तराखंड राज्य के लिए अतियंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह हमारे लिए काफी चिन्ता का विषय बन गया था। लोगों को तरह तरह के प्रलोभन देकर धर्मातंरण कराया जा रहा था। लेकिन अब विधेयक के विधानसभा में पास होने से जबरन धर्मातंरण करने वालों को 10 साल की कोठर सजा होगी। धर्मातरण करने वाले व्यक्ति को शासन व प्रसाशन की अनुमति लेनी होगी।
वही ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य एवं अयोध्या राम मंदिर के मुख्य ट्रस्टी स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने उत्तराखंड में धामी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए पूरे देश के राज्यों को ऐसी पहल करने की अपील की है और धामी सरकार की पीठ थपथपाई है।
लेकिन देखने बात होगी कि उत्तराखंड जैसे धार्मिक प्रदेश में सरकार की यह सराहनीय पहल कितनी कामयाब हो पाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!