March 17, 2025

8वीं वाहनी ITBP गौचर ने ब्राईब्रेंट विलेज दल को गणतंत्र दिवस के लिए किया रवाना

 

गौचर स्थित भारत तिब्बत सीमाा पुलिस बल की आठवीं वाहिनी द्वारा विरेन्द्र सिंह रावत, सेनानी के निर्देशन में जिला चमोली के वाईब्रेंट विलेज के विशिष्ट अतिथियों को गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष में दिल्ली में आयोजित होने जा रही भव्य परेड को देखने हेतु मनोज साह, उप सेनानी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सम्मान पूर्वक विदा किया गयां । जहां से उनकी यात्रा का शुभारम्भ हुआ।


इस अवसर पर मनोज साह द्वारा विशिष्ट अतिथियों को गणतंत्र दिवस समारोह एवं यात्रा सम्बंधित जरूरी दिशानिर्देशों को संक्षेप में बताया गया तथा समारोह स्थल के नियम एवं मानकों का पालन करने हेतु समझाया गया। इसके बाद भारत माता की जय का नारा लगाते हुए सभी विशिष्ट अतिंिथ आगे के कार्यक्रम के लिए दिल्ली रवाना हुए। सभी विशिष्ट अतिथि बल के पदाधिकारियों के साथ देशभक्ति, समर्पण और एकता का जश्न मनाते हुए इस गौरवपूर्ण क्षण के साक्षी रहे जिससे उनमें भरपूर उत्साह देखने को मिला। विशिष्ट अतिथियों में 8 महिलाएं एवं 3 पुरूष शामिल हैं जो चमोली स्थित नीती, झेलम, माना, हनुमानचट्टी व फरकिया गॉंव के निवासी हैं। इस कार्यक्रम हेतु विशिष्ट अतिथियों को गणतंत्र दिवस परेड हेतु दिल्ली ले जाने के लिए राज्य समन्वयक के रूप में जिला चमोली से रिटायर्ड कर्नल डॉ0 सुबोध शुक्ल एवं आई0टी0बी0पी0 से निरीक्षक बालम सिंह सहित 7 अन्य पदाधिकारियों की टीम को नियुक्त किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!