February 16, 2025

40 उत्कृष्ट शिक्षक डायट में किए जाएंगे सम्मानित

   

40 excellent teachers will be honored in DIET

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली( गौचर) में 29 एवं 30 जनवरी को जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 40 नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली ( गौचर) के प्राचार्य आकाश सारस्वत द्वारा जनपद के विभिन्न विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों और उपखंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि माह अप्रैल से दिसंबर तक विद्यालय में नवाचारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है ।

पूर्व में अप्रैल से जून माह तक तथा जुलाई से सितंबर माह तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 26 शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है ।

संस्थान द्वारा माह अक्टूबर से दिसंबर तक उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 शिक्षकों की सूची जारी करते हुए 29 एवं 30 जनवरी को होने वाले राज्य स्तरीय सेमिनार में उक्त शिक्षकों को सम्मानित करने की बात कही pहै ।

माह अक्टूबर से दिसंबर तक तीसरी तिमाही में नवाचारी एवं Pउत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों की सूची pनिम्नलिखित है ।

तृतीय त्रैमास (अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024) में चयनित
शिक्षक-शिक्षिकाएं
1

विद्यालय का नाम
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रविग्राम
ज्योतिर्मठ
विजय प्रकाश निराला
सहायक अध्यापक
2

ज्योतिर्मठ
दीपक रतूड़ी
प्रभारी प्रधानाचार्य
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम

3.

दशोली

सीमा नेगी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगोलगाँव
4
दशोली

सुरजीत सिंह बिष्ट

राजकीय इंटर कॉलेज गौणा

5.

नन्दानगर
पुष्कर सिंह कठैत
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडई
6.

पोखरी
विनोद अग्निहोत्री
सहायक अध्यापक
राजकीय प्राथमिक विद्यालय आली नवीन
7
कर्णप्रयाग

अंजना खण्डूरी
प्रधानाध्यापिका
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सेम
8
कर्णप्रयाग
जयन्ती धपवाल
सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज
कर्णप्रयाग
9
गैरसैंण

मनोज कुमार
सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेड़ियाणा
10
गैरसैंण
भावना अधिकारी

प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनगाँव

11.
नारायणबगड़
ममता मिश्रा प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय पन्ती

12 थराली

मंजू गुसाई

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय थराली

13
महादेवी रावत सहायक अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय ल्वाणी

14. देवाल

गोविन्द राम

प्रभारी प्रधानाध्यापक
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वलाण

इसके अलावा जनपद को गौरवान्वित करने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जूनियर हाई स्कूल बीना ( पोखरी) में सहायक अध्यापिका कुसुम लता गढ़िया और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कल्याणी( कर्णप्रयाग) में प्रधानाध्यापिका श्रीमती रजनी नेगी को भी उक्त सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!