5 लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
55 candidates in the fray for 5 Lok Sabha seats
देहरादून:उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों के लिए 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। शनिवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी, केवल अल्मोड़ा लोकसभा सीट से एक प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया है। अब नामांकन वापसी का समय समाप्त होने के बाद 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि अब टिहरी लोकसभा सीट से 11 प्रत्याशी, हरिद्वार लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से 07 और नैनीताल लोकसभा सीट से 10 और गढ़वाल से 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एग्जिट पोल अन्य चुनावी गाइडलाइन को लेकर भी जानकारी दी।