माणा हादसे में अभी तक 47 मजदूर रेस्क्यू,अभियान जारी



47 laborers rescued so far in Mana accident, operation continues
चमोली ,47 का रेस्क्यू किया गया
श्रीबद्रीनाथ के निकट माणा में बर्फ में 55 बी0आर0ओं0 के कार्यरत मजदूरों के फंसे होने के उपरान्त रेस्क्यू जारी किया गया जिसमें दिनांकः 01.03.2025 की प्रातः 9.00 बजे तक कुल-47 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है। शेष 08 व्यक्तियों की खोजबीन हेतु रेस्क्यू जारी है।



माणा क्षेत्र में कल से किए जा रहे रेस्क्यू अभियान में 47 लोगों को सेना और आईटीबीपी की टीम ने खोज लिया है। 6 घायलों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ सेना चिकित्सालय।
