युवा ऋषभ मिंगवाल ने नेहरू युवा केन्द्र के साथ आयोजित किया एक दिवसीय कब्बड्डी प्रतियोगिता


नेहरू युवा केन्द्र रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कब्बडी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में युवाओं को नशे की लत से दूर रखना है। इस प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं के प्रेरणा स्रोत ऋषभ मिंगवाल नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा आयोजित किया जाता है।
इस खास कब्बडी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि श्याम लाल भारती समेंत विनाद भारती,अनिल भारती,संजय भारती समेंत नेहरू युवा केन्द्र के स्यंमसेवक सौरभ,ऋषभ व नितिन इस खास मौके पर मौजूद रहे।
आपको बता दें कि ़ऋषभ मिंगवाल उत्तराखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए है। एक ओर जहंा देश व प्रदेश का युवा नशे की लत मंे डूब रहा है। वहीं युवा ़ऋषभ मिंगवाल युवाओं को जागरूक करने के लिए गौचर से बद्रीनाथ व केदारनाथ तक लगातार दौड़ लगाकर युवाओं का ेनसा नहीं जिन्दगीं अपनाने का संदेश दे रहें है।
नेहरू युवा केंद्र रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में युवा क्लब कोठगी द्वारा एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम विजेता 11। और द्वितीय विजेता अल्ट्रा क्लब कोठगी रही