गाॅवों तक पंहुची हंस फाउंडेसन की मोबाईल मेंडिकल यनिट,सुदुरवर्ती सौदी गांव मे जरूरतमंदों को मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाये









टिहरी गढ़वाल (सौदी गांव)ःसमाजसेवा के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित करने वाले द हंस फाउंडेसन अब देश व प्रदेश सुदुरवर्ती गांवों तक मोबाईल मेडिकल यूनिट नं01 (एमएमयू )के जरिए जरूरतमंदों व गरीबों तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं पंहुचा रहा है। इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल के विकासखंड प्रतापनगर के सौंदी गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया यह गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लगभग 15 किलामीटर की दूरी पर स्थित है।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मंजीता भण्डारी ने बताया कि, हंस फाउंडेसन के द्वारा हर माह दो बार गांवों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जाता है। जिसमें चिकित्सकीय परार्मश,खून की जांॅंच,निःशुल्क दवाईयांे का वितरण,आंॅखों की जांॅच के साथ साथ द हंस फाउडेसन जनरल अस्पताल सतपुली में आॅपरेसन किया जाता है।
वही सौंदी गांॅव की ग्राम प्रधान अनीता देवी का कहना है कि,हंस फाउंडेसन की मोबाईल मेडिकल यूनिट नं0 1 सुदूरवर्ती ग्रावों के जरूरतमंद व गरीबों के लिए वरदान सावित हो रही है।जिसमें लिए उन्होंने हंस फाउंडसेन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व माता श्री मंगला जी का कोटि कोटि धन्यवाद व आभार जताया।
टापको बता दें कि हंस फाउडेसन के द्वारा उत्तराखंड समंेत देश के अनेक राज्यों में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किये जा रहे है। जिससे गरीबों व जरूरतमंदों का बहुत लाभ मिल रहा है।सतपुली स्थित द हंस फाउंडसन जनरल अस्पताल के जरिये गरीबों के इलाज से लेकर आने जाने रहने खाने की सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क की जाती है।
स्वास्थ्य शिविरि के दौरान 63 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ लिया जिसमें 13 मरीजों की निःशुल्क जांच भी की गई।इस दौरान हंस फाउंडेसन के डाॅ.गगनदीप,सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मंजीता भण्डारी,फार्मसिस्ट रमेश सिंह,लैब टैक्नीशियन अमित जोशी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

