विकासखंड पोखरी में जलापूर्ति ठोस अपशिष्ट प्रबंधन,ई-गवर्नेंस की कार्यशाला आयोजित




विकासखंड पोखरी न्याय पंचायत थालाबैड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चौंडी में ग्राम पंचायत चौंडी, सेरा मालकोटी , रौता, मज्याड़ी व सिमलाशू जलापूर्ति ठोस आपशिष्ट प्रबंधन ई-गवर्नेंस की कार्यशाला आयोजित की गयी
जिसमे मास्टर ट्रेनर्स डॉ किरण पुरोहित, के एस रावत एवं गिरीश नौटियाल के द्वारा जलापूर्ति ठोस आपशिष्ट प्रबंधन ई-गवर्नेंस के विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा सरकार का मुख्य उद्देश्य गांवों में आम लोगों की ई गवर्नेंस की जानकारी हो जिस आम नागरिक अपने कार्य आसानी से कर सकें अपने गांव में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी हो।
प्रशिक्षण में ग्राम प्रधान रौता वीरेन्द्र राणा, ग्राम प्रधान सिमलाशू उमा देवी , ग्राम प्रधान चौंडी मोनिका देवी , ग्राम प्रधान मज्याड़ी राकेश रावत ,ग्राम प्रधान हरिशंकर देवेंद्र कुमार व समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्य ग्राम पंचायत, आशा कार्यकत्री व आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने विषयों में जानकारी ली।
इस अवसर पर विकास खंड पोखरी के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेन्द्र रावत, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज तिवारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी देवेन्द्र बुटोला, कनिष्ठ अभियंता पंचायत नंदन नेगी व ब्लॉक समन्वयक राकेश रावत मौजूद थे