June 14, 2025

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नैनीसैण में आयाजित किया गया स्वागतोत्सव एव प्रवेशोत्सव

 

अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नैनीसैण में प्रवेशोत्सव एवं स्वागतोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग विनोद सिंह मटूड़ा ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के सफल संचालन की छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस०सी०ई०आर०टी देहरादून के प्रवक्ता रवि दर्शन तोपाल समन्वयक
राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रकोष्ठ एस सी ई आर टी उत्तराखंड, देहरादून रहे।
कार्यक्रम का आरम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नैनीसेण और अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नैनीसण के छात्र छात्राओं द्वारा इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं गई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० जगदीश सिंह कण्डवाल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। साथ ही सभी नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालयीय परिवेश और छात्रोपयोगी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदान की। प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेशोत्सव मनायें जाने की मूल अवधारणा से जहां छात्रों एवं उपस्थित अभिभावकों को अवगत कराया गया वहीं विद्यालय और छात्र हित में सदैव तत्पर रहने की अपील की गई। साथ ही पिछले शैक्षिक सत्रो के परीक्षा परिणाम, खेल, विज्ञान, सांस्कृतिक गतिविधियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं के जनपद, राज्य स्तर पर विद्यालय की अर्जित उपलब्धियों पर सभी छात्र छात्राओं, अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस शैक्षिक सत्र में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नैनीसेण में कक्षा -1 में 07 बच्चों ने प्रवेश लिया जबकि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज नैनीसण में कक्षा 6 -09 कक्षा 9-07 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविदर्शन तोपाल कार्यक्रम समन्वयक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय शिक्षा नीति सीईआरटी उत्तराखंड,देहरादून द्वारा सरकार और विभाग की शिक्षा सम्बंधित गतिविधियों ,नयी शिक्षा नीति और विषय चयन सम्बंधित अनेक शंकाओं के समाधान से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । विशिष्ट अतिथि के रुप में श्री यदुवीर सिंह विष्ट जी द्वारा छात्र छात्राओं और अभिभावकों को सम्बोधित किया गया।

कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री राकेश नेगी जी द्वारा विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों और उत्तम परीक्षा परिणाम पर अभिभावकों, छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।
प्रवेश उत्सव और स्वागत उत्सव के अवसर पर राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय नैनीसेण की प्रधानाध्यापिका श्रीमती श्वेता रावत ,विद्यालय एस०एम० सी० के अध्यक्ष गिरधारी सिंह गुसाईं सहित सभी शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा प्रवीण शर्मा एवं श्री सूरजमल सेंजवाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर महिला मंगलदल कंडारा ने बच्चों के स्वागत में झूमेला कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!