January 14, 2025

अग्निशमन दिवस पर बेविनार का आयोजन,बढते चीड पर जताई चिन्ता

 

Webinar organized on Fire Fighting Day, concern expressed over growing pine

 

सेवा इंटरनेशनल ने की अन्तर्राष्ट्रीय अग्निश्मन दिवस पर वेबिनार का किया गया आयोजन

सेवा इंटरनेशनल द्वारा “अंतर्राष्ट्रीय अग्निशमन दिवस  उत्तराखंड मे बढ़ती आग की घटनाओ एवं इन घटनाओ को लेकर वेबिनार आयोजित किया गया l जिसका विषय “जलते जंगल- सुलगता पहाड़,कैसे होगा राज्य- खुश हाल, हिमालय- पूछ रहा सवाल”प्रमुखता से रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिश्रित वन के प्रणेता एवं पर्यावरण संरक्षक जगत सिंह जंगली,चिपको आंदोलन नेत्री बाली देवी के साथ ही प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी, वन संरक्षण कार्यकर्ता देव राघवेंद्र,की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में बढ़ती आग की घटनाओं के लिए चीड़ की बढ़ती संख्या के साथ ही जलवायु परिवर्तन एवम जागरूकता की कमी संसाधनाओ का अभाव एवं लचर सुरक्षा तंत्र को जिम्मेवार बताते हुए वक्ताओ ने मिश्रित वनों को बढ़ावा देने, चीड़ को वनों से हटाने जोर दिया गया।
वक्ताओ ने कहा कि राज्य के जंगलों की आग से जानवरों,पक्षियों, जीव जन्तुओ की अकाल मृत्यु के साथ ही जंगली जानवर आग से बचने के लिए आबादी क्षेत्रों मे बड़ी संख्या मे आ कर बच्चों और महिलाओ की मौत का कारण बन रही हैं l
कार्यक्रम में जनपद चमोली एवं रुद्रप्रयाग के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ, किशोरी समूहों, महिला मंगल दल, सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, पत्रकार, आदि ने भाग लिया l कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक प्रदीप नेगी ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।कार्यक्रम का संचालन मनबर रावत ने किया lकार्यक्रम में सेवा के राज्य प्रबंधक तारक राम,संदीप बर्त्वाल,ममता देवी, लता, बीना देवी, कपिल देव, कमला देवी, विजय रावत, मनोज बेंजावाल,पूजा देवी, मंदोदरी पंत, रघुवीर नेगी, वंदना गुसाईं ने अपने विचार व्यक्त किये l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!