March 16, 2025

काम की खबर:पोखरी कृषि विभाग में झंगोरा,मंडुवा,उड़द,सोयाबीन के उन्नत बीज उपलब्ध

Useful news: Improved seeds of Jhangora, Manduwa, Urad, Soybean available in Pokhri Agriculture Department

 

पोखरी कृषि विभाग ने उड़द,झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, सहित विभिन्न प्रकार के बीज उपलब्ध

खरीफ की फसल बोने के लिए पोखरी कृषि विभाग में बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खंड कृषि अधिकारी हरिश टम्टा ने कहा कृषि विभाग की ओर से काश्तकारों को उन्नतशील प्रजाति के सभी बीज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा खरीफ की फसल में उडद, झंगोरा, मंडुवा, सोयाबीन, रामदाना, सावा, बीज लिया गया है। किसानों की मांग के अनुसार समय से पर्याप्त मात्रा में बीज लिया गया है।
खंड कृषि अधिकारी ने कहा उन्नत बीज से अधिक उत्पादन होगा इसलिए उन्नत बीज का प्रयोग करें बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!