सड़क निर्माण की मांग पूरी न होने पर मण्डल गांव के ग्रामीणों ने नोटा दबाने का लिया निर्णय
चमोलीःराज्य सरकार के विकास के दावों की पोल लगातार खुलती जा रही है। जहां स्थानीय मूलभूत सुविधाओं को वादा पूरा न होने पर कई क्षेत्रांे में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में चमोली जनपद के दशोली व्लॉक मण्डल गौण्डी स्टेशन से मण्डल गांव तक राज्य योजना के अर्न्तगत स्वीकृत सड़क का नव निर्माण विगत 5 वर्षो से स्वीकृत के बावजूद लम्बित पड़ा हुआ है। ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह बिष्ट ने बताया कि कई बार जनप्रतिधियों को लिखित रूप देने के बावजूद भी आज तक सिर्फ आस्वाशन ही मिल पाया है। इस बावत आक्रोशित ग्रामीणों ने आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान के दिन सम्पूर्ण ग्राम सभा ने सर्वसमिति से नोटो का बटन दबाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया कि जल्द इस मोटर मार्ग का नव निमार्ण नहीं हुआ तो आगामी उपचुनावों सहित सभी चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जायेगा।
गौरतलब है कि मण्डल गांव तृतीय केदार तुंगनाथ चोपता मोटर मार्ग के समीप है। जहां सती सिरोमणि माता अनसूया का एक भव्य मंदिर के साथ साथ चण्डिका माता मंदिर भी मौजूद है। मण्डल गौण्डी स्टेशन से मण्डल गांव तक इस मोटर मार्ग का निमार्ण होने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी साथ ही यहां के ग्रामीणों के लिए होम स्टे आदि के माध्यम से रोजगार का साधन भी बढ़ेगा। लेकिन जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये ने अभी तक यहां के ग्रामीणों के मनसूबों पर पानी फेर रखा है। जिससे यहां के ग्रामीणों में लगातार आक्रोश बढता जा रहा है।
-भानु प्रकाश नेेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज,चमोली