मोरी ब्लॉक के कई गांवों में ओलावृष्टि से बागवानों को भारी नुकसान,सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार
उत्तरकाशी जनपद के मोरी व्लॉक में एक बार फिर से आसमानी आफत ने बागवानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मोरी ब्लॉक के पोखरी,लूदराला,कामड़ा,कुनारा,पासा आदि गांवों में शांम चार बजे अचानक हुई ओलावृष्टि ने बागवानों की फसल को भारी नुकसान पंहुचाया है। जिससे यहां के बागवान किसान काफी परेसान है। किसान दिनेश रावत ने बताया कि राजस्व विभाग से उनकी बात हुई है लेकिन अभी तक कोई मुआवजा उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है। राजस्व विभाग का कहना है कि उन्होंने किसानों की फसल को हुऐ नुकसान की भरपाई के लिए कार्यवाही की है।
आपको बता दें कि उत्तराकाशी के मोरी व्लॉक में सेब,आडू,खुमानी आदि की फसलें किसानों की आय का मुख्य जरिया है। लेकिन भारी ऑलावृष्टि के कारण यहां के किसानों की फसलें तबाह हो गई है। जिससे किसान हतास व निरास है किसानों ने राज्य सरकार से जल्द मुआवजें की गुहार लगाई है।