December 13, 2024

केदारनाथ उप चुनावः जीत की गणित में उलझी भाजपा कांग्रेस किसके हाथ लगेगी केदारनाथ सीट ?

 

Kedarnath by-election: BJP and Congress entangled in the mathematics of victory. Who will get the Kedarnath seat?

रूद्रप्रयाग-केदार नाथ उप चुनाव के मतदान सम्पन्न होने के बाद पक्ष विपक्ष व निर्दलीय प्रत्यासी जीत हार की गणित में लगी हुई है। भाजपा व कांग्रेस पनी अपनी जीत का दावा कर रही है। वही समूचे उत्तराखण्ड समेत देशभर की नजर केदारनाथ उप चुनावों के परिणामों पर लगी हुई है। चचाओं का बाजार गर्म है कि भाजपा व कांग्रेस में सीधी टक्कर है और जीत का अंतर बहुत कम मतों का रहने वाला है। एक ओर कांग्रेस पर्टी सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर सत्ता के दुप्रयोग धन आवांटन व शराब परोसने का आरोप लगा रही है वही दूसरी ओर भाजपा का कहना है कि केदारनाथ की मात्र शक्ति के रूझान से पता लगाता है कि उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पर मोहर लगाई है निश्चित रूप से भाजपा इस उप चुनाव को जीतेगी।
गौरतलब है कि केदारघाटी में यात्रा प्रभावित होना,केदारनाथ मंदिर सोना प्रकरण,निर्दलीय प्रत्यासी त्रिभुवन चौहन का गुप्तकाशी गृह क्षेत्र से चुनाव लड़ना,शैलपुत्री ऐर्श्वया को टिकट न मिलाना,भाजपा सदस्य की गाड़ी में शराब पकडा जाना आदि मुद्दे भाजपा की जीत की राह में रोडे़ अटकाते रहे। वही मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस इस उप चुनाव में भी एक जुट दिखी और उन्होंने राज्य सरकार की विफलओं को जनता के बीच पंहुचने में कोई कोर कसर नहीं छोडी। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि इस प्रचंण्ड विपरीत परिस्थति के बावजूद भी भाजपा केदारनाथ उप चुनाव पर जीतेगी या क्रांगेस की एकजुटता बद्रीनाथ उप चुनाव की तरह केदारनाथ सीट पर भी काबिज होगी।
भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज रूद्रप्रयाग चमोली

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!