January 19, 2025

जलजीवन मिशन में लापरवाही पर गुसाये ग्रामीणों ने SDM को दिया ज्ञापन

 

Villagers angry over negligence in Jaljeevan Mission gave memorandum to SDM

 

काण्डा,क्वीठी, तोली के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन में कार्य न होने पर उपजिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

चमोली जिले के ग्राम पंचायत काण्डा ,क्वीठी ,तोली में जल जीवन मिशन के तहत कार्य न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर तीन ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधानों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
ग्राम प्रधान काण्डा संगीता देवी कवीठी संगीता देवी तोली साक्षी देवी ने कहा जल जीवन मिशन के तहत दो सालों से पेयजल लाइन का कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा इसे पहले भी कई बार शासन प्रशासन को लिखित रूप से दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।जिसके कारण तीन ग्राम पंचायत के लोग पेयजल को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जल्द जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की समस्याओं का समाधान नही हुआ तो 8जून से पोखरी में जल संस्थान के विरुद्ध उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता श्रीवास्तव ने कहा ठेगदार से कई बार कार्य पूरा करने को कहा गया है। अगर कार्य नही किया गया तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
उपजिलाधिकारी कमलेश महेता ने ग्रामीण को पेयजल की समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगीता देवी, साक्षी देवी, संगीता देवी,कल्याण सिंह, गजेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, बीरेंद्र सिंह रमेश सिंह, सहित तमाम लोग मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!