काफरतीर मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त 4 घायल एक की हालत गंभीर




चमोली: थराली ब्लाॅक के नारायण बगड़ काफरतीर मोटर मार्ग पर UK11 0919 गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वाहन में 5 लोग सवार थे जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गाड़ी में सवार लोगो मे सीमा देवी ग्राम पाट्यू व ताज सिंह ग्राम भुलक्याणी का अभी जानकारी मिली है।
