अपडेट:मोहनखाल ताली गधेरा बुलेरो गाड़ी दुर्घटना




पोखरी । विकासखण्ड के तहत मोहनखाल के ताली गदेरे के आगे बारात की बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे जा गिरी 11 लोगों को लगी मामूली चोट एक सवारी गम्भीर रूप से घायल है मिली जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के कयूडी मल्लास गांव से थालाबैड आ रही बारात की बुलेरो गाड़ी Uk13TA 0394 मोहन खाल के ताली गदेरे के आगे अनियंत्रित होकर 20 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी ,जिसमे चालक सहित 11 लोग सवार थे सभी को हल्की चोटे आयी है घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ध्वज वीर सिंह पंवार मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे तथा अन्य बारातियों स्थानीय लोगों की साहयता से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी पोखरी ले आये जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है ,
प्रभारी सीएचसी अधीक्षक डा प्रियम गुप्ता से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है 11 घायलों की हालत स्थिर है ,एक घायल 15 वर्षीय अंशुल नेगी के सिर में चोट आयी है ,जिसकी स्थति को देखते हुये उसे ड्रिप चढ़ाकर बेस चिकित्सालय श्रीनगर के लिये रिफर कर दिया गया है घायलों में , रुद्रप्रयाग – मोहनखाल मोटरमार्ग पर बोलेरो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त ।
10 लोगों के घायल होने की सूचना।
मौके पर पोखरी पुलिस थानाध्यक्ष ध्वज वीर पंवार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को निकालकर एम्बुलेंस के जरिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में किया भर्ती। यह गाड़ी बारातियों की बताई जा रही हैं।
जो की रुद्रप्रयाग से थालाबेंड गांव में जा रहे थे।
वाहन संख्या uk 13 ta 0394
है।
1 अंशुल रावत /मुकेश रावत 14
2 हिमांशु नेगी /राजपाल नेगी 17 वर्ष
3 अन्थल नेगी- पुष्कर नेगी 15 वर्ष
4 आर्यन नेगी-म्मकर नेगी 16 वर्ष
5 अंकुश- बासुदेव नेगी 16 वर्ष
6मनोज- राय सिंह 21 वर्ष
7दीपांशु- गजपाल नेगी 16 वर्ष
8 नवीन नेगी- प्रकाश नेगी 18 वर्ष
9 प्रियांशु टम्टा- भगत लाल 19
10 पीयूष राणा- भरत राणा 15 वर्ष
समस्त निवासी क्युडी मला तहसील रुद्रप्रयाग के थे।