बद्रीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के संरक्षण में ठाकुर भवानी सिंह पंवार ने किया चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन का पोस्टर उद्धाटन।



























Under the patronage of Rawal Ishwar Prasad Namboodiri of Badrinath, Thakur Bhawani Singh Panwar inaugurated the poster of Chamoli Archery Association.
बद्रीविशाल के कपाट खुलने के शुभ अवसर पर पोस्टर उद्धाटन के बने हजारों श्रद्धालु साक्षी।
जल्द शुरू किया जायेगा चमोली में तीरंदाजी का प्रशिक्षण शिविर।
बद्रीनाथ धाम के रावल ने दिया चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन को अपना आशीर्वाद।
बद्रीनाथ: चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन का पोस्टर उद्द्याटन भू बैकुण्ठ धाम में भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बद्रीनाथ के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी के आशीर्वाद साथ किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिहरी राजपरिवार के ठाकुर भवानी सिंह पंवार की गरिमयी उपस्थिति में किया गया ।
चमोली में तीरंदाजी खेल की शुरवात के लिए ठाकुर भवानी सिंह ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनायें दी।उन्होंने कहा कि भविष्य में एसोसिएशन की हर संभव मदद की जायेगी।
इससे पूर्व भू बैकुण्ठ धाम बद्रीनाथ के कपाट ब्रहम मुहुर्त में विधिविधान के साथ देश व विदेश के श्रद्धालुओं के लिए खोले गये।हजारों की संख्या में भू बैकुण्ठ धाम पंहुचे श्रद्धालुओं के जयकारों से भगवान बद्रीविशाल धाम गूंज उठा । इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के पोस्टर उद्धाटन के साक्षी बने।
इस अवसर पर चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश नेगी ने भगवान बद्रीविशाल के रावल व सभी मुख्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि चमोली जनपद मे तीरंदाजी खेल के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को निखारने व उन्हें राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर तक पंहुचाने के लिए इस एसोसिएशन का गठन किया गया है। जिसमें उत्तराखंड में तीरंदाजी के भीष्म पितामह भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष व उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर का बहुत बड़ा योगदान है। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द चमोली तीरंदाजी एसोसिएशन का भव्य रंगारंग उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। साथ ही युवा खेल प्रतियोगिताओं की खोज के लिए सम्पूर्ण उत्तराखंड के इंटर कॉलेजों में सर्च अभियान चलाया जायेगा।
वही कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड तीरंदाजी एसोसिएशन के सचिव डॉ मानवेन्द्र वर्त्ताल ने कहा कि यह कार्यक्रम भगवान बद्रीनाथ धाम की पावन व पवित्र धरती से उनके आर्शीवाद के साथ शुरू किया गया हैं। निश्चित रूप से यह जनपद चमोली के युवा खिलाडियों के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान,टिहरी राजवंश के प्रतिनिधि ठाकुर भवानी सिंह,एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रकाश नेगी,सचिव डॉ.मानवेन्द्र वर्त्ताल,चारधाम तीर्थपुरोहित हक हकू हकधारी महापंचायत के सचिव हरीश डिमरी, टिहरी राजपरिवार के ठाकुर भवानी सिंह पंवार, राजगुरु कृष्णानंद नौटियाल, ठाकुर नरेंद्र सिंह रौथाण, ठाकुर गौरव बर्त्वाल, संस्था के सदस्य सूरज सिंह रौतेला,पूर्व दशोली प्रमुख भगत सिंह बिष्ट समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
