बद्रीनाथ धाम दर्शन के बाद चमोली सैम डुंगरा गांव पंहुची रावल देवता की दिवारा यात्रा



























After visiting Badrinath Dham, reached Chamoli Sam Dungra village and visited the wall of Rawal Devta.
चमोली: बिगत 6 महीनों से लगातार रावल देवता दिवारा यात्रा करते हुए 400 चार सौ गांवों का भ्रमण व भग्तजनों को आर्शिवाद देते हुए पांडुकेश्वर कुबेर मन्दिर से बद्रीबिशाल के कपाट खुलने के अवसर पर बद्रीनाथ धाम पहुचे।
जहां रावल देवता लाटू देवता ,मां राजराजश्वरी ने हजारों भक्तों के बीच बद्रीनाथ जी से भेंट की व भग्तजनों को आर्शीवाद दिया।
तत्पश्चयात रावल देवता बद्रीनाथ धाम स्थित बह्मकपाल में स्नान कर अपने दूसरे पडाव सैम डुंगरा पंहुच कर रात्री विश्राम किया।



स्नान,पूजा -पाठ के बाद पंचायती अर्ग लेकर व भग्तजनों को आर्शीवाद व माथम देते हुए अपने अगले पडाव सरतोली गांव पहुचेंगे व रात्री विश्राम करेंगे।
आपको बता दें कि रावल देवता की दिवारा यात्रा 22 नवंम्बर 2024 को शुभारंभ हुई थी। 22जून को विजराकोट में हवन अनुष्ठान के बाद विधिविधान से रावल देवता गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
