मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत पोखरी ने ब्लाक सभागार59 पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित।





चमोली जिले के नगर पंचायत पोखरी ने ब्लाक सभागार में
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की तहत 59 पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने की,
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे ने 59 पूर्व सैनिकों जिसमें कैप्टन रमेश बर्त्वाल, कैप्टन नन्दन सिंह, मंगल सिंह, दिनेश सिंह, गोविन्द सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिकों को शांल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया
नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा यह मेरा सौभाग्य है जो आज पूर्व सैनिकों को सम्मानित करने का मौका मिला है इन पूर्व सैनिकों ने देश की सुरक्षा में जो संघर्ष किया है हमेशा याद रखा जाएगा।इस दौरान महिलाओं ने देश भक्ति गीतों पर नाटक प्रस्तुत कर शहीदों को नमन किया गया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर कैप्टन रमेश बर्त्वाल,नायब तहसीलदार हरीशचंद्र पांडे, डॉ अभय श्रीवास्तव, डॉ प्रेम सिंह, मन्दोदरी पंत, कैप्टन नन्दन सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिक मौजूद थे।

