भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल में स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि



स्वतंत्रता सेनानी भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल चमोली में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम पर महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया तथा इस अवसर पर कर्मवीर बालम सिंह ट्रस्ट के द्वारा छात्रों को ट्रैक सूट प्रदान किए गए और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोविंद सिंह तोपाल द्वारा मेडल दिए गए।


मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, डॉक्टर दरबान सिंह पुंडीर, पवन सिंह रावत, कुंदन सिंह कंडवाल, महावीर सिंह कंडवाल, महिपाल सिंह तोपाल, सुरेंद्र सिंह कंडवाल, प्रधानाध्यापक राकेश रावत, प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित थे।

