भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में श्रद्धांजलि व व्याख्यान माला प्रतियोगिता





चमोली: हिमवन्त कवि चन्द्रकुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में भारत रत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० रीटा शर्मा, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने पंत जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
जयंती के उपलक्ष्य में महाविद्यालय परिसर में व्याख्यान माला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 14 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कु० सृष्टि बर्त्वाल ने प्रथम, कु० पार्वती ने द्वितीय तथा आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्या डॉ० रीटा शर्मा ने पं० गोविन्द बल्लभ पंत जी के ऐतिहासिक, राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन दर्शन सदैव समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा।
कार्यक्रम संयोजक डॉ० नन्दकिशोर चमोला ने पंत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ० शशि चौहान एवं डॉ० रामानन्द उनियाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ० आयुष बर्वाल, डॉ० प्रवीण मैठाणी, डॉ० अनुपम रावत, श्रीमती कीर्ति गिल, डॉ० शाजिया सिद्दकी सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

