52 शिक्षक व गैरहाजिर क्रमिको पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार


The sword of dismissal hangs on 52 teachers and absentees.
देहरादून, संवाददाता। शिक्षा विभाग के 52 शिक्षक नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। गैरहाजिर कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के तहत अब तक 35 शिक्षक-कार्मिकों को बर्खास्त किया जा चुका है।


शिक्षा महानिदेशक-झरना कमठान ने बताया कि सभी कार्मिकों को अपनी बात रखने का अवसर दिया जा रहा है। जिन कार्मिकों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया, उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।
शिक्षा विभाग में हाल में 98 शिक्षक-कर्मचारी ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जो लंबे समय से बिना अनुमति के अपने तैनाती स्थल से गैरहाजिर हैं। सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने ऐसे कार्मिकों को बर्खास्त करने के निर्देश दिए थे।