पोस्ट ऑफिस रोड़ गैस गोदाम गली की बदहाली को लेकर मुहल्ले के लोगों ने छावनी परिषद उपाध्यक्ष को दिया दिया ज्ञापन



देहरादून:क्लेमेनटाउन लेन नं 5, पोस्ट आफिस रोड़ देहरादून के निवासियो ने भूपेन्द्र सिंह कण्डारी
छावनी परिषद उपाध्यक्ष क्लेमेनटाउन देहरादून को पत्र लिखकर अपनी समस्या से अवगत कराया है।
मुहल्ला वासियो ने शिकायत की है कि विगत एक साल से लगातार गली नं 5 पोस्ट आफिस रोड़ क्लेमेनटाउन की बदहाल दशा की शिकायतें छावनी परिषद कार्यालय और छावनी परिषद अधिकारी
अंकिता सिंह से लगातार करते आ रहे हैं। हमें केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है। यह दशा गली के मुख्य मार्ग पर हो रखी है जिसको नजर अन्दाज भी नहीं किया जा सकता है। इस गली में गैस गोदाम स्थित होने के कारण सबसे व्यस्ततम गली है और साथ ही गली के प्रारंभ में दुकानों का पानी भी सड़क पर आता रहता है। शिकायत कर्ता कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने आरोप लगाया है कि
इस स्थान को ठीक करने में छावनी परिषद और विधायक विनोद चमोली व उनके अधीनस्थ जन प्रतिनिधि को ठीक करने में क्यों अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं? जो चिन्ता का विषय है। जबकि यहां पर आए दिन लोगों में बाद विवाद भी हो जाया करता है। ऐसा कौन सा रुतबा धारी व विशेष दर्जा धारी बन्दा उस स्थान में बैठा है जो हम सारी गली वालों को परेशानी में डाल रहा है इसका भी स्पष्टीकरण होना आवश्यक है।